राज्यसभा में आज रखा जाएगा लोकपाल विधेयक

राज्यसभा में आज रखा जाएगा लोकपाल विधेयक

राज्यसभा में आज रखा जाएगा लोकपाल विधेयक नई दिल्ली : लोकपाल विधेयक शुक्रवार को राज्यसभा में आएगा और सरकार ने गुरुवार को कहा कि विधेयक पारित कराना उसकी ‘दिली तमन्ना’ है। संसद भवन में केंद्रीय मंत्रीय हरीश रावत ने संवाददाताओं से कहा कि राज्यसभा में इसके लिए सोमवार का दिन तय किया गया है, यह हमारी दिली तमन्ना है कि लोकपाल विधेयक पारित हो। हमने इसे इसी सत्र में सूची में शामिल किया है जो इसका स्पष्ट संकेत है। इससे पहले संसदीय मामलों के मंत्री कमलनाथ ने कहा कि सरकार कल इसे राज्यसभा में कार्यसूची में शामिल करेगी क्योंकि यह ‘प्राथमिकता’ है।

संसद के एक सूत्र ने कहा कि कल का दिन सदस्यों के निजी विधेयकों के लिए सुरक्षित है इसलिए विधेयक अब सोमवार को सदन में आएगा और इसके लिए छह घंटे का समय आवंटित किया गया है। कांग्रेस ने भाजपा नेता अरूण जेटली के इन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि संप्रग सरकार लोकपाल सहित महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने को इच्छुक नहीं है।

उन्होंने कहा कि कुछ दोस्त जो अपनी पार्टी के महत्वपूर्ण नेता हैं, उन्होंने ऐसी छवि बनाई है कि सरकार विधायी कार्यों के लिए इच्छुक नहीं है, मैं इससे इंकार करता हूं। तथ्य कुछ और कहते हैं। हमें समर्थन नहीं मिल रहा है जो हमें मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद में माहौल (काम का) बनाने में सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों की बड़ी भूमिका होती है। वे दिखाना चाहते हैं कि केवल सत्तारूढ़ पार्टी की जिम्मेदारी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 13, 2013, 00:28

comments powered by Disqus