Last Updated: Sunday, February 16, 2014, 20:11
नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनावों में उम्मीदवार अपने प्रचार अभियान में और ज्यादा खर्चा कर पाएंगे क्योंकि चुनाव आयोग प्रति उम्मीदवार चुनावी खर्च वर्तमान 40 लाख रुपए से बढ़ाकर 70 लाख रुपए करने पर विचार कर रहा है।
उच्चपदस्थ सूत्रों के अनुसार, आयोग ने लागत से जुड़ी मुद्रास्फीति पर आधारित एक फार्मूला बनाया जिससे बड़े राज्यों में संसदीय सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की खर्चे की सीमा वर्तमान 40 लाख रुपए से बढ़कर 70 लाख रुपए हो जाएगी।
गोवा जैसे छोटे राज्यों में खर्चे की सीमा कम है क्योंकि उम्मीदवारों को प्रचार अभियान के दौरान छोटे क्षेत्रों को कवर करना होता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 16, 2014, 20:11