Last Updated: Thursday, February 27, 2014, 09:15
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली/वाराणसी: आज महाशिवरात्रि का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बाबा भोले यानी भगवान शंकर को जल-दुग्ध और बिल्व पत्र अर्पित करने के लिए सुबह से ही मंदिरों में भारी भीड़ लगी हुई है। हर तरफ हर हर महादेव और बम-बम भोले की गूंज हो रही है।
मंदिरों के शहर वाराणसी में महाशिवरात्रि के मौके पर देश-विदेश से करीब पांच लाख श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की सम्भावना के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।
महाशिवरात्रि के मौके पर यहां विश्वविख्यात काशी विश्वनाथ मंदिर तथा गंगा घाटों पर देश-विदेश से करीब पांच लाख श्रद्धालुओं और सैलानियों के आने की सम्भावना है। इसके मद्देनजर सुरक्षा की चाक-चौबन्द व्यवस्था की गयी है।
्
उन्होंने बताया कि सुरक्षा के तहत अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के आठ अधिकारी, 15 क्षेत्राधिकारी, 155 उपनिरीक्षक, 750 प्रधान आरक्षी, एक हजार कांस्टेबल तथा 125 महिला दारोगा तैनात की गयी हैं। इसके अलावा आठ कम्पनी पीएसी, दो कम्पनी रैपिड़ ऐक्शन फोर्स तथा जलपुलिस की तैनाती भी की गयी है।
दूसरी तरफ यूपी के में गायिजाबाद में महाशिवरात्रि पर दूधेश्वरनाथ मंदिर समेत सभी मंदिरों में जलाभिषेक की तैयारी जिला प्रशासन ने मंदिर प्रबंधन के माध्यम से पूरी कर ली हैं। मजिस्ट्रेटों को चौकस कर दिया गया है। जिला प्रशासन का मुख्य ध्यान दूधेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक को लेकर है। यहां पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ-साथ नागरिक सुरक्षा की भी मदद ली जा रही है। इसके साथ ही पुलिस-प्रशासन ने दुर्घटना रोकने और सुचारू यातायात के लिये सडक मार्ग को कई स्थानों पर मोड दिया है ।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, February 27, 2014, 08:29