Last Updated: Thursday, January 2, 2014, 17:51
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई : आदर्श सोसायटी घोटाला मामले में न्यायिक आयोग की रिपोर्ट को महाराष्ट्र सरकार ने आंशिक रूप से स्वीकार कर लिया है। महाराष्ट्र सरकार ने 20 दिसंबर को जांच पैनल की रिपोर्ट को खारिज कर दिया था, लेकिन गुरुवार को राज्य की कैबिनेट ने अपने पूर्व के रूख में पूरी तरह से बदलाव लाते हुए जांच रिपोर्ट को आंशिक रूप से स्वीकार कर लिया है।
मालूम हो कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों आदर्श सोसायटी की जांच रिपोर्ट पर महाराष्ट्र सरकार के फैसले से असहमति जताई थी। कांग्रेस शासित मुख्यमंत्रियों की एक बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा था, `मैं महाराष्ट्र सरकार के फैसले से असहमत हूं और मुझे लगता है कि आदर्श सोसायटी घोटाला की जांच रिपोर्ट पर फिर से विचार किया जाना चाहिए।` माना जा रहा है कि राहुल गांधी की असहमति के बाद ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने इस पर पुनर्विचार करने का फैसला किया है।
गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार न्यायिक आयोग की जांच रिपोर्ट पर फिर से विचार करने के लिए इसे स्वीकार करती है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर रही सीबीआई ने राज्य सरकार से मदद मांगी है और सरकार ने उसे पूरी मदद का आश्वासन दिया है।
राज्य सरकार ने आदर्श सोसायटी घोटाला मामले में बहु-प्रतीक्षित जांच रिपोर्ट 20 दिसंबर को विधानसभा में पेश की थी जिसे खारिज कर दिया गया था। जांच रिपोर्ट में आदर्श सोसायटी में फ्लैट मिलने वालों की सूची में राज्य के शीर्ष नेताओं और अधिकारियों के नाम शामिल हैं। भाजपा ने राज्य सरकार द्वारा नियुक्त जांच आयोग की रिपोर्ट को राज्य सरकार द्वारा नकारने पर मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण की आलोचना भी की थी।
First Published: Thursday, January 2, 2014, 17:51