संजय दत्त को मिले पैरोल की होगी जांच, जेल के बाहर प्रदर्शन

संजय दत्त के पैरोल की होगी जांच, गृह मंत्री ने दिए आदेश

संजय दत्त के पैरोल की होगी जांच, गृह मंत्री ने दिए आदेशज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : अभिनेता संजय दत्त को पुणे की यरवदा जेल से दूसरी बार मिली पैरोल को लेकर विवाद बढ़ गया है। संजय को मिले पैरोल को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने जेल के बाहर प्रदर्शन किया है। संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त पिछले सप्ताह एक फिल्म की स्क्रीनिंग में देखी गई जिसके बाद अटकलें लगने लगीं कि पैरोल पाने के लिए अभिनेता ने अपने रसूख का इस्तेमाल किया है।

इस बीच, महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटील ने संजय दत्त को मिले एक महीने के पैरोल मामले की जांच का आदेश दिया है। पाटील ने यह भी कहा कि इस मसले पर विधानसभा में भी चर्चा की जाएगी।

ज्ञात हो कि बीमारी के चलते संजय को अक्टूबर में पहले ही 14 दिनों का पैरोल दिया गया था जिसे बाद में दो सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया। एक महीने के भीतर संजय को एक बार फिर पैरोल मिला है। अभिनेता पैरोल के लिए अपनी पत्नी के बीमार होने और उनकी सर्जरी कराने की दलील दी है। अभिनेता ने यह भी कहा है कि उनकी पुत्री त्रिस्ता बीमार है।

गौरतलब है कि वर्ष 1993 के बंबई विस्फोट मामले में आर्म्स एक्ट के तहत दोषी संजय दत्त 42 महीने की सजा भुगत रहे हैं।

टाडा अदालत ने अभिनेता को नौ एमएम की पिस्तौल और एक ए.के. 56 राइफल अवैध रूप से रखने के लिए सजा सुनाई। ये हथियार मार्च 1993 में सिलसिलेवार विस्फोट करने के उद्देश्य से लाए गए हथियारों के खेप में थे। विस्फोट में 257 लोग मारे गए थे और 700 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 7, 2013, 15:48

comments powered by Disqus