नौकरानी हत्या मामला: बसपा सांसद की जमानत का विरोध

नौकरानी हत्या मामला: बसपा सांसद की जमानत का विरोध

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने सोमवार को यहां एक अदालत में नौकरानी की हत्या मामले में पत्नी जागृति सिंह के साथ गिरफ्तार बसपा सांसद धनन्जय सिंह की जमानत याचिका का विरोध किया। पुलिस ने दावा किया कि सिंह को नौकरों के साथ निर्दयता के बारे में पता था और उन्होंने भी एक बार मारपीट की थी।

पुलिस ने अदालत से कहा कि सांसद के घर में लगे 20 सीसीटीवी कैमरों के डिजिटल वीडियो रिकार्ड (डीवीआर) की फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, इनकी कुछ सामग्री ‘मिटाई गई’ और धनन्जय ने करीब 15 घंटे देरी से जांचकर्ताओं को ये फुटेज सौंपे। अतिरिक्त लोक अभियोजक मुकुल कुमार ने अदालत से कहा कि धनन्जय ने इस साल अगस्त में जागृति से तलाक लेने की याचिका दायर की थी लेकिन वह उसके संपर्क में था और एक नौकरानी मीना ने जांचकर्ताओं को बताया कि सांसद ने एक बार उसे चप्पलों से मारा था। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 18, 2013, 19:49

comments powered by Disqus