Last Updated: Friday, October 4, 2013, 17:24
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पांच राज्यों यानी नई दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा कर दी। इन चुनावों की जो खास बातें है वो इस प्रकार हैं।
-दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव 11 नवंबर से 8 दिसंबर तक होंगे।
-छत्तीसगढ़ में मतदान दो चरणों में यानी 11 और 19 नवंबर को होगा।
-दिल्ली और मिजोरम में मतदान एक ही दिन यानी 4 दिसंबर को होगा।
--राजस्थान में मतदान 1 दिसंबर को होगा।
-मध्य प्रदेश में मतदान 25 नवंबर को होगा।
-सभी राज्यों में मतगणना एक साथ 8 दिसंबर को करवाई जाएगी।
- इस चुनाव में पांच राज्यों में करीब 11 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
-पांच राज्यों में चुनाव के लिए एक लाख तीस हजार मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
-चुनाव आयोग घर-घर जाकर मतदाता पहचान पत्र देगा।
-पांच राज्यों में 630 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे।
-पहली बार चुनाव में जागरूकता ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे।
-हर राज्य में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी होगी
First Published: Friday, October 4, 2013, 17:24