Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 22:23

नई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी के नए मंत्रिपरिषद को ‘‘फीका’’ करार देते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को नई सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी तो स्नातक भी नहीं हैं।
कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्विटर पर अपनी टिप्पणी में हैरत जताते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने अपनी शैक्षिक योग्यता के बारे में स्पष्ट रूप से जिक्र नहीं किया, उसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय का प्रभारी कैसे बनाया जा सकता है।
माकन ने कहा, ‘‘मोदी की कैबिनेट कैसी है? मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी स्नातक भी नहीं हैं। उनके हलफनामे को चुनाव आयोग की साइट पर पेज 11 पर देखिये।’’ चुनाव आयोग को दिये गये अपने हलफनामे में ईरानी ने अपनी अंतिम शिक्षा बैचलर आफ कामर्स, पार्ट वन, स्कूल आफ ओपेन लर्निंग (पत्राचार) दिल्ली विश्वविद्यालय 1994 बतायी है।
राज्य सभा की वेबसाइट पर ईरानी के परिचय में सिर्फ इतना कहा गया है ‘होली चाइल्ड आक्जिलीयम, दिल्ली और स्कूल आफ कोरसपोंडेंस एण्ड कंटिनियूइंग एडुकेशन, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली से शिक्षित’।
माकन ने 45 सदस्यीय मोदी मंत्रिपरिषद को ‘‘फीका’’ करार देते हुए कहा कि इसमें क्षेत्रीय संतुलन और प्रशासनिक अनुभव का अभाव है। इस मंत्रिपरिषद की तुलना संप्रग एक सरकार से किसी भी तरह नहीं की जा सकती जिसमें प्रणब मुखर्जी, पी चिदम्बरम, नटवर सिंह, अर्जुन सिंह, शिवराज पाटिल और शरद पवार जैसे सदस्य थे।
माकन ने प्रधानमंत्री पर भी कटाक्ष करते हुए आश्चर्य जताया कि आखिर वह एक पूर्णकालिक रक्षा मंत्री भी नियुक्त करने में सफल नहीं हो सके जबकि उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान रक्षा को एक मुख्य मुद्दा बनाया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 22:23