Last Updated: Tuesday, April 1, 2014, 23:52
मुंबई : जुलाई 2011 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के मामले में एक विशेष मकोका अदालत ने मंगलवार को इंडियन मुजाहिद्दीन के दो शीर्ष सदस्यों तहसीन अख्तर और वकास के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया। विस्फोट में 21 लोग मारे गए थे।
विशेष लोक अभियोजक उज्वल निकम ने कहा, ‘अदालत के समक्ष हमने आवेदन किया था जिसके बाद दोनों के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया गया।’ दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने पिछले महीने दोनों को गिरफ्तार किया था।
निकम ने कहा, ‘वारंट दिल्ली की अदालत को भेज दिया गया है और दिल्ली में एक बार न्यायिक हिरासत में भेजे जाने पर दोनों को मुंबई लाया जाएगा।’ 13 जुलाई 2011 को मुंबई के भीड़ भाड़ वाले इलाके में तीन जबरदस्त विस्फोट में कम से कम 21 लोग मारे गए थे और 141 अन्य घायल हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 23:52