Last Updated: Friday, May 23, 2014, 20:37

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने रहस्य खत्म करते हुए राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा और पार्टी महासचिव मुकल रॉय को 26 मई को प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भेजने का फैसला किया है।
शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने संवाददाताओं को बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा गया मोदी का एक पत्र आज राज्य सचिवालय पहुंच गया। अमित मित्रा और मुकुल रॉय मुख्यमंत्री की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होंगे क्योंकि काजी नजरूल इस्लाम के जन्म दिवस पर उनका एक पूर्व निधार्रित कार्यक्रम है।
मोदी ने ममता को लिखे अपने पत्र में कहा है कि भारत के लोगों ने प्रधानमंत्री के तौर पर देश की सेवा करने का मुझे मौका दिया है। शपथ ग्रहण समारोह नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में 26 मई को शाम 6 बजे होगा। मोदी ने अपने पत्र में कहा है कि मैं शपथ ग्रहण समारोह में आपको आमंत्रित करता हूं। यह मेरे लिए आपकी दुआएं और शुभकामनाएं लेने का अवसर है। इसकी जल्द पुष्टि किए जाने पर मैं आभारी रहूंगा ताकि आवश्यक व्यवस्था की जा सके।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में ममता की पार्टी ने 34 सीटें जीती हैं। बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर चुनाव प्रचार के दौरान ममता और मोदी के बीच जुबानी जंग चली थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 23, 2014, 20:37