मणिपुरी महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस हिरासत

मणिपुरी महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस हिरासत

नई दिल्ली : मणिपुर की दो महिलाओं पर नस्ली टिप्पणियां करने और उनके साथ मारपीट तथा छेड़छाड़ करने वाले एक व्यक्ति को दिल्ली की एक अदालत ने आज एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। आरोपी प्रेम चंद को कल गिरफ्तार किया गया था और उसे मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट धीरज मोर के सामने पेश किया गया, जहां से उसे कल तक की हिरासती पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया। यह घटना 25 जनवरी की शाम को कोटला मुबारकपुर में हुई थी और अरूणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानिया की 29 जनवरी को दुकानदारों के हमले में हुई मौत के बाद सामने आई।

प्रेम चंद की तीन दिन की हिरासत की मांग करते हुए पुलिस ने अदालत को बताया कि महिलाओं ने अपनी शिकायत में उन्हें बताया है कि आरोपी ने उनपर हमले के दौरान उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए। एजेंसी के अनुसार चंद की हिरासत इसलिए जरूरी है क्योंकि उससे छीना गया सामान बरामद करना है और इस अपराध में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी उसकी जरूरत है।

आरोपी की पैरवी कर रहे वकील विनोद गुप्ता ने हालांकि पुलिस की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि शिकायत करने वाली महिलाओं ने मोबाइल की चोरी के बारे में पुलिस को कुछ नहीं बताया। वकील ने कहा, यह चंद को फंसाने के लिए बाद में गढ़ी गई कहानी है। उनका आरोप था कि पीड़ित महिलाओं ने बाद में एक पूरक शिकायत में इस तथ्य के बारे में बताया। मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में देरी के लिए आलोचना का सामना कर रही पुलिस ने वारदात के सात दिन बाद 32 वर्ष के चंद को यहां कोटला मुबारकपुर इलाके से गिरफ्तार किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 3, 2014, 21:57

comments powered by Disqus