तहलका की मैनेजिंग एडिटर का दावा- देश छोड़कर नहीं भागे हैं तेजपाल

तहलका की मैनेजिंग एडिटर का दावा- देश छोड़कर नहीं भागे हैं तेजपाल

तहलका की मैनेजिंग एडिटर का दावा- देश छोड़कर नहीं भागे हैं तेजपालज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : तहलका की मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी ने शुक्रवार को ज़ी मीडिया से खास बातचीत में कहा कि तरुण तेजपाल देश छोड़कर नहीं भागे हैं। शोमा ने कहा कि यौन हमले की जांच के लिए टीम गठित की जा रही है और कमेटी से अपनी जांच रिपोर्ट जल्द देने के लिए कहा जाएगा।

शोमा ने कहा, ‘मैं शिकायत दर्ज कराने पुलिस के पास नहीं जाऊंगी। शिकायत लड़की को दर्ज करानी है। लड़की यदि शिकायत दर्ज कराना चाहती है तो वह करा सकती है।’

शोमा ने तरुण तेजपाल का बचाव करते हुए कहा कि मामला सामने आने के दूसरे दिन तेजपाल अपने पद से हट गए। शोमा ने कहा कि कमेटी बयानों की जांच करेगी और उसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, गोवा पुलिस ने तेजपाल पर लगे यौन हमले के आरोप की जांच शुरू कर दी है। गोवा पुलिस ने तहलका की प्रबंध संपादक शोमा चौधरी से मामले की पूरी जानकारी मांगी है।

मालूम हो कि तहलका पत्रिका के मुख्य संपादक तरुण तेजपाल पर अपनी बेटी की दोस्त और तहलका की महिला पत्रकार पर यौन हमले का आरोप लगा है। घटना गोवा में तहलका पत्रिका के `थिंक फेस्ट` इवेंट के दौरान यह घटना घटी है।
इसके बाद तेजपाल ने दोष स्वीकार कर छह महीने के लिए पत्रिका से खुद को अलग करते हुए इस्तीफा प्रबंध संपादक शोमा चौधरी को भेज दिया था।

पीड़ित महिला पत्रकार ने तहलका के फैसले से असंतोष जताया है। एक चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने कहा है कि तहलका में दूसरे पत्रकार इस फैसले से संतुष्ट हैं यह कहना बिल्कुल गलत है। तहलका में केवल तरुण तेजपाल के प्रायश्चित के पत्र को ही सर्कुलेट किया गया है, मेरी बातों को लोगों तक नहीं पहुंचाया गया। पीड़िता की महिला मित्र ने आरोप लगाया की उस पर यौन हमला किया गया था और वह पूरी तरह टूट चुकी है व भावनात्मक रूप से डरी हुई है।

First Published: Friday, November 22, 2013, 13:41

comments powered by Disqus