Last Updated: Tuesday, November 5, 2013, 19:10

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलयान के सफल प्रक्षेपण पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’’ के लिए इसरो के वैज्ञानिकों को मंगलवार को बधाई दी।
सिंह ने इसरो के अध्यक्ष के. राधाकृष्णन को फोन करके उन्हें और उनके वैज्ञानिकों के दल को बधाई देने के साथ भविष्य की सफलताओं के लिए शुभकामना दी।
उन्होंने राधकृष्णन से कहा, ‘‘इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मैं आप और आपकी टीम को बधाई देता हूं।’’ इस उपलब्धि के लिए अपने बधाई संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मंगल ग्रह मिशन के रूप में देश के सबसे पेचीदा अंतरिक्ष मिशन के सफल प्रक्षेपण के लिए मैं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को बधाई देता हूं।’’
उन्होंने कहा, यह सफल प्रक्षेपण एक सफल मिशन की दिशा में पहला कदम है और प्रक्षेपण यान प्रौद्योगिकी में इसरो की महारत का परिचायक है।
पिछले साल कैबिनेट द्वारा 450 करोड़ रुपयों की लागत वाले इस मिशन को मंजूरी दिए जाने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत का यह बड़ा कदम साबित होगा।
उन्होंने कहा था कि इस मिशन के तहत हमारा अंतरिक्ष यान मंगल ग्रह के निकट जाएगा और महत्वपूर्ण वैज्ञानिक जानकारियां एकत्र करेगा।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने भी मंगलयान के सफल प्रक्षेपण के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 5, 2013, 19:10