सही रास्ते पर है मंगलयान, 24 सितंबर को पहुंचेगा मंगल की कक्षा में

सही रास्ते पर है मंगलयान, 24 सितंबर को पहुंचेगा मंगल की कक्षा में

तिरूवनंतपुरम : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के. राधाकृष्णन ने आज यहां कहा कि मंगल के लिए भारत का पहला अंतर-ग्रहीय मिशन ‘मंगलयान’ सही रास्ते पर है और यह 24 सितंबर को मंगल की कक्षा में पहुंच जाएगा।

मिशन के मुद्दे पर कुछ तबकों द्वारा जताई गई आशंका को खारिज करते हुए राधाकृष्णन ने कहा, मंगल मिशन अच्छे तरीके से आगे बढ़ रहा है और 24 सितंबर 2014 को वह कक्षा में पहुंच जाएगा।

दि इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स इंडिया की केरल शाखा द्वारा आयोजित एक समारोह में राधाकृष्णन ने कहा, इससे ‘इसरो’ और देश की जनता को गर्व होगा क्योंकि यह इसरो के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने कहा कि 5 नवंबर को श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित अंतरिक्षयान तक ग्राउंड स्टेशन से किसी सिग्नल को पहुंचने में अब 4 मिनट का वक्त लगता है। राधाकृष्णन ने कहा कि पिछले एक साल में इसरो के 10 प्रक्षेपण सफल रहे हैं।

(एजेंसी)

First Published: Monday, May 12, 2014, 23:39

comments powered by Disqus