Last Updated: Thursday, March 6, 2014, 22:23
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली/अहमदाबाद : आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच बुधवार से छिड़ा जंग अभी तक थमता नजर नहीं आ रहा है। गुजरात में कल जहां केजरीवाल को रोका गया और उनके काफिले पर कथित तौर पर हमला किया गया, वहीं गुरुवार को आप नेता मनीष सिसोदिया की कार पर भी गुजरात में हमला किया गया।
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीट करके बताया कि मनीष सिसोदिया की कार पर हमला हुआ है। कार का शीशा टूट गया है। लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस हमले के विरोध में किसी भी तरह का जवाब नहीं देना है। उन्हें हमला करने दीजिए।
गौर हो कि मनीष भी अरविंद केजरीवाल के साथ इस समय गुजरात दौरे पर हैं। केजरीवाल के अनुसार, मनीष सिसौदिया की कार पर हमले में शीशे चकनाचूर हो गए।
केजरीवाल को भी आज यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। बहरहाल, भारी संख्या में मौजूद पुलिस ने ‘आप’ और भाजपा समर्थकों के बीच संभावित झड़प को नाकाम कर दिया। ‘आप’ नेता ने सिख किसानों, मछुआरों, नमक के कारोबार में शामिल कामगारों से मुलाकात की और पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीणों को संबोधित किया। आज उत्तर गुजरात के दौरे पर गए मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि गुजरात पुलिस उनकी ‘जासूसी’ कर रही है। सिसोदिया ने ट्वीट किया, गुजरात में दूसरा दिन। राज्य की पुलिस मेरी जासूसी कर रही है। गुजरात में कल शाम से मैं जिन लोगों से मिल रहा हूं उन्हें परेशान किया जा रहा है और धमकाया जा रहा है। गोपाल राय ने सौराष्ट्र की यात्रा की जबकि संजय सिंह मध्य गुजरात के दौरे पर हैं।
First Published: Thursday, March 6, 2014, 22:23