Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 13:26

नई दिल्ली : कांग्रेस ने संकेत दिया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी लुधियाना लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं।
कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने कहा कि अगर वह शारीरिक तौर पर स्वस्थ हैं, तब मैं नहीं समझता कि उनके चुनाव नहीं लड़ने का कोई कारण हो सकता है। एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा कि तिवारी ने कभी भी चुनाव लड़ने से इंकार नहीं किया।
गौरतलब है कि लुधियाना सीट का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले तिवारी को 15 मार्च को बेचैनी की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल के कार्डियोलाजी विभाग में भर्ती कराया गया था। उन्हें दो दिनों तक उपचार के बाद अस्पताल से 17 मार्च को छुट्टी दे दी गई।
इससे पहले ऐसी खबरें आई थी कि वह चंडीगढ़ से चुनाव लड़ना चाहते थे जहां से पार्टी ने पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल को उम्मीदवार बनाया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 19, 2014, 13:26