जासूसी मामला: मनीष तिवारी ने मोदी को कहा- `साहेबजादा`

जासूसी मामला: मनीष तिवारी ने मोदी को कहा- `साहेबजादा`

जासूसी मामला: मनीष तिवारी ने मोदी को कहा- `साहेबजादा`ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्हें `साहेबजादा` करार दिया है। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक महिला की कथित जासूसी को लेकर मनीष तिवारी ने मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर उस महिला को खतरा था तो उसे सुरक्षा क्यों नहीं दी गई।

गौरतलब है कि दो खोजी वेबसाइटों कोबरापोस्ट और गुलैल ने 15 नवंबर को दावा किया था कि गुजरात के पूर्व गृह मंत्री और नरेंद्र मोदी के करीबी सहायक अमित शाह ने ‘साहब’ के इशारे पर एक महिला की अवैध निगरानी का आदेश दिया था।

इसी सीडी में किसी ‘साहब’ के कहने पर एक लड़की की जासूसी का जिक्र है। कांग्रेस ने कहा है कि इस सीडी में अमित शाह और सिंघल के बीच बातचीत में जिस साहेब का जिक्र है वो कोई और नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी हैं। दावे के मुताबिक महिला की जासूसी साल 2009 में करवाई गई थी। खुलासे के बाद लड़की के पिता ने कहा है कि उन्होंने मोदी से अपनी बेटी की देखरेख की गुजारिश की थी।

इस बीच जासूसी के आरोपों से घिरे बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू ने इस्तीफा मांगा है। जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि मोदी भले बीजेपी के पीएम उम्मीदवार हों लेकिन वो पीएम बनने के लायक नहीं हैं।

First Published: Monday, November 18, 2013, 10:47

comments powered by Disqus