Last Updated: Saturday, January 11, 2014, 22:50
बेंगलुरु : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की उस टिप्पणी कोई तवज्जो नहीं दी जिसमें शिंदे ने कहा कि अगर राकांपा प्रमुख शरद पवार प्रधानमंत्री बनते हैं तब उन्हें खुशी होगी।
तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने माननीय गृह मंत्री का बयान नहीं देखा है। अगर उन्होंने ऐसी कोई बात की है तब मैं नहीं जानता कि उन्होंने किस संदर्भ और किन परिस्थितियों में यह बात कही। हमारे पास डॉ. मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल की त्रिमूर्ति है जिन्होंने देश को प्रभावी नेतृत्व प्रदान किया है। पवार कृषि मंत्री हैं। वह राकांपा का नेतृत्व करते हैं और मूल्यवान सहयोगी हैं।’
तिवारी ने व्यक्तित्व केंद्रीय राजनीति करने के लिए भाजपा पर चुटकी ली और कहा कि कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व के सिद्धांत में विश्वास करती है। मंत्री ने कहा, ‘हम एक व्यक्तित्व केंद्रित पार्टी नहीं हैं। हमारे पास केवल एक व्यक्ति नहीं है जो अपनी छाती ठोकता हो और समझता हो कि वह सभी समस्याओं का समाधान है। हमारे यहां सामूहिक नेतृत्व का सिद्धांत है।’ उन्होंने कहा कि लोगों को कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा के लिए इंतजार करना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 11, 2014, 22:50