भाजपा की नीति पर मनीष तिवारी ने हमला बोला

भाजपा की नीति पर मनीष तिवारी ने हमला बोला

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने आज विपक्षी पार्टी भाजपा पर निशाना साधते हुए पार्टी पर महात्मा गांधी की हत्या से लेकर गुजरात दंगों तक लोगों का ध्रुवीकरण करने और कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाली पार्टी होने का आरोप लगाया।

तिवारी ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘गांधी की हत्या से गुजरात सामूहिक हत्या तक, आरएसएस- भाजपा ध्रुवीकरण और कट्टरपंथ के लिए जिम्मेदार है, मित्र और शुत्रु दोनों के लिए खतरनाक स्थिति की अनुमति देती है।’ तिवारी की यह टिप्पणी राहुल गांधी के उस विवादास्पद बयान की पृष्ठभूमि में सामने आई है जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के कथित तौर पर मुजफ्फरनगर दंगों के पीड़ितों के सम्पर्क में होने का जिक्र किया था। भाजपा ने राहुल के बयान की निंदा की है।

राहुल के बयान की आलोचना करते हुए भाजपा ने उनसे सबूत पेश करने अथवा माफी मांगने को कहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इससे पहले आरोप लगाया था कि भाजपा चुनावी फायदे के लिए विघटनकारी राजनीति कर रही है। झांसी में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने राहुल को उन लोगों का नाम जाहिर करने की चुनौती दी जिनके बारे में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आईएसआई के सम्पर्क में होने का दावा किया अथवा ऐसे गंभीर आरोप लगाने और पूरे समुदाय को बदनाम करने के लिए माफी मांगने को कहा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 26, 2013, 20:51

comments powered by Disqus