मणिशंकर ने केजरीवाल को ‘राजनीतिक जोकर’ बताया

मणिशंकर ने केजरीवाल को ‘राजनीतिक जोकर’ बताया

कुंबकोणम (तमिकलनाडु) : आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को ‘राजनीतिक जोकर’ की संज्ञा देते हुए मणि शंकर अय्यर ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ‘सबके खिलाफ’ आरोप लगा रहे हैं।

सांसद क्षेत्र विकास निधि से निर्मित पानी की टंकी के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए राज्यसभा के नामित सदस्य ने कहा, ‘श्री केजरीवाल एक राजनीतिक जोकर हैं, जो सबके खिलाफ आरोप लगा रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने केजरीवाल को दिल्ली में सरकार बनाने का अवसर दिया है और उन्हें इसका उचित इस्तेमाल करना चाहिए और समाज के लिए अच्छा काम करना चाहिए। मुझे खुशी है कि उनके द्वारा जारी की गई ‘भ्रष्ट नेताओं’ की सूची में मेरा नाम नहीं है।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, February 3, 2014, 19:40

comments powered by Disqus