Last Updated: Tuesday, October 29, 2013, 09:58
ज़ी मीडिया ब्यूरोअहमदाबाद: अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी एक मंच पर नजर आएंगे। दोनों सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित संग्रहालय के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। इसके दो दिन बाद 31 अक्टूबर को मोदी सरदार सरोवर बांध के नजदीक देश के पहले गृहमंत्री की विशाल प्रतिमा की नींव रखेंगे।
संग्रहालय का निर्माण सरदार वल्लभ भाई पटेल मेमोरियल सोसायटी ने किया है। सोसायटी के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री दिन्शा पटेल ने मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें समारोह में आंत्रित किया था। समारोह के आमंत्रण पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि होंगे और गुजरात के मुख्यमंत्री विशिष्ट अतिथि होंगे। लंबे अरसे के बाद ऐसा हुआ है कि एक ही मंच पर मनमोहन और मोदी का आमना-सामना हो रहा है।
First Published: Tuesday, October 29, 2013, 09:58