राष्ट्रपति ने मनमोहन सिंह और उनकी कैबिनेट को दिया भोज

राष्ट्रपति ने मनमोहन सिंह और उनकी कैबिनेट को दिया भोज

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज निवर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी कैबिनेट के सहयोगियों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी की और उन्हें ‘सोरसे पातुरी’ मछली और पंजाबी ‘कड़ी पकौड़ा’ जैसे लजीज व्यंजन परोसे गये।

मांसाहारी व्यंजनों में मछली के अलावा, राष्ट्रपति के पसंदीदा व्यंजन ‘गलोटी कबाब’, ‘मुर्ग निहारी’ और चिकन तथा मछली के अन्य व्यंजन परोसे गये। शाकाहारी व्यंजनों में, ‘पौटोल दोरमा’, ‘अंजीर के कोफ्ते’, पंजाबी ‘कड़ी पकौड़ा’ और ‘पनीर पसंद’ जैसी सब्जियां शामिल थीं। रात्रिभोज में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज भी मौजूद थीं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 17, 2014, 23:34

comments powered by Disqus