मनमोहन से मिले करजई, द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा

मनमोहन से मिले करजई, द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा

नई दिल्ली : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा की। करजई चार दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को भारत पहुंचे हैं।

इससे पहले विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने करजई से वार्ता की। करजई को पुणे स्थित सिंबियासिस विश्वविद्यालय ने रविवार को एक व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया है। पुणे में वह फिक्की, एसोचैम और सीआईआई द्वारा आयोजित संवादों में भी हिस्सा लेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 13, 2013, 18:46

comments powered by Disqus