Last Updated: Friday, October 25, 2013, 23:50
अहमदाबाद : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी यहां 29 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित एक संग्रहालय के उद्घाटन समारोह में मंच साझा करेंगे।
दो दिन बाद 31 अक्तूबर को मोदी सरदार सरोवर बांध के नजदीक देश के पहले गृहमंत्री की विशाल प्रतिमा की आधारशिला रखेंगे। संग्रहालय का निर्माण सरदार वल्लभ भाई पटेल मेमोरियल सोसायटी ने किया है। सोसायटी के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री दिन्शा पटेल ने मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें समारोह में आमंत्रित किया था।
आमंत्रण पत्र में कहा गया है कि संग्रहालय के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि होंगे और गुजरात के मुख्यमंत्री विशिष्ट अतिथि होंगे। भाजपा और खासकर मोदी कांग्रेस पर अक्सर पटेल की विरासत की उपेक्षा करने और नेहरू-गांधी वंश परंपरा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 25, 2013, 23:50