पटना विस्फोटों की मनमोहन सिंह ने की निंदा

पटना विस्फोटों की मनमोहन सिंह ने की निंदा

नई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी की रैली से पहले पटना में बम विस्फोट की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की तेजी से पहचान करने और उन्हें दंडित करने को कहा।

प्रधानमंत्री ने विस्फोट के तत्काल बाद नीतीश से बात की और स्थिति के बारे में जानकारी ली, साथ ही इस बारे में तत्काल ठोस कार्रवाई करने की जरूरत बतायी।

सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री को विस्फोटों की जांच के सिलसिले में केंद्र की ओर से हर प्रकार की मदद का अश्वासन दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, ‘‘प्रधानमंत्री ने पटना में विस्फोट की निंदा की है और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘उन्होंने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है।’’ नीतीश से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने उनसे तत्काल ठोस कार्रवाई करने को कहा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 27, 2013, 16:38

comments powered by Disqus