मनमोहन ने रूस में आतंकी हमलों की निंदा की, लिखा पत्र

मनमोहन ने रूस में आतंकी हमलों की निंदा की, लिखा पत्र

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रूस के वोलगोग्राद शहर में हुए ‘भयावह’ आतंकी हमले की निंदा करते हुए रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को पत्र लिखकर पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

पुतिन को सोमवार को लिखे पत्र में सिंह ने हमले को मानवता के खिलाफ ‘अविवेकपूर्ण’ अपराध करार दिया और कहा कि वह इस घटना से दुखी हैं।

सिंह ने कहा, ‘‘इस भयावह हमले में मारे गए और घायल लोगों को लेकर भारत की जनता, सरकार और अपनी ओर से कृपया हमारी गहरी संवेदना स्वीकार कीजिए। सभी पीड़ितों के परिवारों के लिए हम प्रार्थना करते हैं।’’ वोलगोग्राद शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया जिसमें कम से कम 14 लोग मारे गए।

प्रधानमंत्री ने लिखा है, ‘‘भारत निर्दोष नागरिकों के खिलाफ आतंकी हमलों की निंदा करता हैं। ये हमले मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन हैं और मानवता के खिलाफ अविवेकपूर्ण अपराध हैं। आतंकवादी गतिविधियों का मुकाबला करने में हम रूस की जनता के साथ खड़े हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, December 30, 2013, 23:51

comments powered by Disqus