मनमोहन सिंह ने नई स्पीकर को दी बधाई

मनमोहन सिंह ने नई स्पीकर को दी बधाई

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर सुमित्रा महाजन को बधाई दी और कहा कि उस सदन का संचालन करना उनके लिए ‘गौरवान्वित विशेषाधिकार’ होगा जिसे उन्होंने इतना अधिक समय दिया है। मनमोहन ने उन्हें एक पत्र भेजकर बधाई और शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा, ‘लोकसभा अध्यक्ष के प्रतिष्ठित पद पर आपके चुनाव के लिए कृपया मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें। आपने इस उच्च पद पर पहुंचने वाली दूसरी महिला बनने का गौरव प्राप्त किया है।’ मनमोहन ने आठ बार से लोकसभा सदस्य रही सुमित्रा से कहा, ‘आपने इस सम्मानित सदन (लोकसभा) को काफी लंबे समय तक काफी कुछ दिया है। अब इसका संचालन करने का आपको गौरवान्वित विशेषाधिकार मिला है।’ अपनी बधाई देते हुए उन्होंने कहा, ‘आपके लंबे अनुभव, क्षमता एवं अदम्य उत्साह से आपको अपना दायित्व सफलतापूर्वक निभाने में मदद मिले।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, June 6, 2014, 17:59

comments powered by Disqus