Last Updated: Sunday, January 5, 2014, 19:48

नई दिल्ली : उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जीएसएलवी-डी5 उपग्रह के सफल प्रक्षेपण की सराहना करते हुए इसे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम करार दिया तथा इस सफलता के लिए इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी।
अंसारी ने कहा कि स्वदेशी क्रायोजनिक इंजन के साथ इस प्रक्षेपण के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में आ गया है जिन्होंने अत्याधुनिक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में महारत हासिल कर ली है।
उपराष्ट्रपति ने अपने बयान में कहा, ‘‘सारा श्रेय हमारे वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों की दक्षता, कड़े परिश्रम एवं प्रतिबद्धता को जाता है। राष्ट्र को उन पर गर्व है।’’ प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रक्षेपण देश द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उठाया गया एक अन्य महत्वपूर्ण कदम है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 5, 2014, 19:48