Last Updated: Sunday, February 2, 2014, 23:22

कोलकाता : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इंडियन म्यूजियम के 200 साल पूरे होने पर जारी स्मारक डाक टिकट पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तोहफे में दिया।
एशिया के सबसे पुराने संग्रहालय के द्विशती समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में दोनों नेता एक मंच पर थे। इंडियन म्यूजियम के लॉन में स्मारक डाक टिकट जारी करने के बाद सिंह ने ममता को टिकट की एक प्रति भेंट की जिसे मुख्यमंत्री ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया। दोनों नेता राज्यपाल एमके नारायण के साथ म्यूजियम गए और गैलरियों को देखा।
आज अपनी स्थापना के 200 साल पूरे करने के बाद एशिया में सबसे पुराने ‘इंडियन म्यूजियम ’ को मंगलवार से आम लोगों के लिए फिर से खोला जाएगा। उन्नत आधारभूत संरचना और नए सिरे से सजायी गयी गैलरियों के साथ ‘इंडियन म्यूजियम’ को दोबारा आम लोगों के लिए खोला जाएगा।
‘जादूघर’ के नाम से मशहूर ‘इंडियन म्यूजियम ’ के 200 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के हिस्से के तौर पर संस्कृति मंत्रालय ने संग्रहालय के जीर्णोद्धार के लिए 100 करोड़ रूपए आवंटित किए हैं। संग्रहालय के रंगरोगन का काम दो चरणों में पूरा होगा। पिछले सितंबर से ही आम लोगों के लिए बंद रखे गए संग्रहालय को आगामी मंगलवार से दोबारा खोला जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 2, 2014, 00:43