कैप्टन जेम्स के परिवार वाले से मिले मनमोहन सिंह

कैप्टन जेम्स के परिवार वाले से मिले मनमोहन सिंह

नई दिल्ली : टोगो की जेल में बंद मर्चेण्ट नेवी के कैप्टन सुनील जेम्स के परिवार वालों ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर आग्रह किया कि वह जेम्स के 11 माह के पुत्र का अंतिम संस्कार करने के लिए उन्हें जल्द से जल्द रिहा करायें। कैप्टन जेम्स की पत्नी अदिति और उनकी बहन अन्वी कांग्रेस सांसद संजय निरूपम के साथ प्रधानमंत्री से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मिले।

तेल टैंकर एमटी ओशन सेचुरियन के कैप्टन जेम्स को जलदस्युओं की मदद के आरोप में जुलाई में टोगो में गिरफ्तार किया गया था। निरूपम ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें जलदस्युओं की मदद के आरोप में गिरफ्तार किया गया लेकिन सच्चाई यह है कि उन्होंने जलदस्युओं की मौजूदगी के बारे में अधिकारियों को सूचना दी थी।

मुलाकात के बाद अन्वी के पति राजकेश महादप्पा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमसे कहा है कि उनका कार्यालय सुनील की रिहाई के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। ये कोशिश भी हो रही है कि मानवीय आधार पर सुनील को कुछ हफ्तों के लिए राहत मिले ताकि वह भारत आकर अपने पुत्र को दफन करने का कर्तव्य निभा सके। उन्होंने बताया कि सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव जावेद अशरफ को कैप्टन की रिहाई में मदद के लिए लगाया है।

निरूपम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में समाधान निकल आएगा। अब यह मामला सर्वोच्च स्तर पर देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री ने हमारी बात ध्यान से सुनी। टोगो में हमारा दूतावास या उच्चायोग है इसलिए घाना में हमारे उच्चायुक्त कैप्टन की रिहाई के लिए राजनयिक स्तर पर प्रयास करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 10, 2013, 16:45

comments powered by Disqus