मनमोहन सिंह बतौर पीएम नहीं चाहते तीसरा कार्यकाल; राहुल गांधी को सराहा और मोदी को बताया देश के लिए घातक

मनमोहन सिंह बतौर पीएम नहीं चाहते तीसरा कार्यकाल; राहुल गांधी को सराहा और मोदी को बताया देश के लिए घातक

मनमोहन सिंह बतौर पीएम नहीं चाहते तीसरा कार्यकाल; राहुल गांधी को सराहा और मोदी को बताया देश के लिए घातकज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नेशनल मीडिया सेंटर में शुक्रवार को 11 बजे प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत की और मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि हमने कई फैसले लिए जो देश के लिए बेहतर हैं और हमारा कार्यकाल सफल रहा, असफल नहीं।

12.25 बजे : हाल के विधानसभा चुनाव में लोगों के कांग्रेस के खिलाफ होने का एक कारण महंगाई रहा। भ्रष्टाचार के आरोपों पर विपक्ष के निजी स्वार्थ थे और मीडिया, कैग तथा अन्य पक्षों ने कई मौकों पर इसे हवा दी।

12.20 बजे : तथ्य यह है कि मैंने ही कोयला ब्लाक आवंटन में पारदर्शिता पर जोर दिया था। मुझे इस बात का खेद है कि सच्चर समिति की सिफारिशों के कार्यान्वयन का लाभ सभी लोगों तक नहीं पहुंच पाया।

12.16 बजे : मैंने पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी से देश की सेवा की है। मैंने कभी अपने मित्रों अथवा रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए अपने पद का इस्तेमाल नहीं किया।

12.10 बजे : मैंने ही वह व्यक्ति था जिसने बात पर जोर दिया था कि स्पेक्ट्रम आवंटन पारदर्शी, निष्पक्ष होना चाहिए और कोयला खानों का आवंटन नीलामी पर आधारित होना चाहिए।

12.05 बजे : अनियमितता हुई लेकिन अनियमितताओं के आयाम को मीडिया और कैग ने बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया। कुछ समस्याएं और अस्थायी बाधाएं हैं। भारत और अमेरिका के बीच मामले सुलझाने के लिए कूटनीति को एक मौका दिया जाना चाहिए।

12.00 : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ आरोपों पर विचार करने का मुझे अभी समय नहीं मिला है।

11.55 बजे : कांग्रेस पार्टी के खिलाफ लोगों की नाराजगी में महंगाई एक कारक हो सकती है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिंस और उर्जा की कीमतों में उछाल के कारण मुद्रास्फीति को प्रभावी तरीके से नियंत्रित करना मुश्किल हो गया है।

11.50 बजे : हम जब तक सत्ता में हैं हम सुधार की प्रक्रिया आगे बढ़ाने की कोशिश करते रहेंगे।

11.45 बजे : अगर आप अहमदाबाद की गलियों में बेगुनाह लोगों के नरसंहार को प्रधानमंत्री बनने की क्षमता नापने का पैमाना मानते हैं तो मैं इसमें विश्वास नहीं करता।

11.40 बजे : गठबंधन राजनीति की विवशताओं में मैं जितना कर सकता था, बेहतर कार्य किया।

11.38 बजे : कांग्रेस अध्यक्ष के साथ सत्ता के दोहरे केन्द्र पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस व्यवस्था में बेहतरीन कार्य हुआ।

11.35 बजे : मैं पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर पाया क्योंकि ठोस नतीजों पर पहुंचने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं थीं। अपने कार्यकाल के दौरान अभी भी ऐसा करने की आशा।

11.30 बजे : मेरा हमेशा यह मानना रहा है कि अगर राहुल गांधी शामिल होते तो हमारी सरकार मजबूत होती।

11.28 बजे : प्रधानमंत्री के रूप में किसी कमी के कारण किसी ने (कांग्रेस में) मुझसे पद छोड़ने के लिए नहीं कहा।

11.27 बजे : प्रधानमंत्री के तौर पर मेरा सबसे अच्छा पल वह था जब हमने अमेरिका के साथ परमाणु समझौता किया। हमने तीव्र आर्थिक वृद्धि की गति अनवरत बरकरार रखी है। भ्रष्टाचार एक मुद्दा है। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार का खात्मा करने की अपनी चिंताएं जताने के कारण सफल रही।

11.25 बजे : भ्रष्टाचार से निपटना कोई आसान प्रक्रिया नहीं है। सभी दलों को सामूहिक रूप से इससे लड़ना होगा। सरकार की तरफ से मैंने सिख समुदाय से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। 1984 में जो हुआ, नहीं होना चाहिए था।

11.24 बजे : ज़ी मीडिया की ओर पूछे गए एक सवाल के जवाब में पीएम ने कहा कि अगला पीएम यूपीए का होगा, इस बात का मुझे यकीन है। यदि नरेंद्र मोदी पीएम बने तो यह देश के लिए दुर्भाग्‍य होगा और यह देश के लिए खतरनाक होगा।

11.22 बजे : प्रधानमंत्री ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दशक में हमने बहुत उतार चढ़ाव देखा। हाल के चुनावों में मिली हार हार से हम सीख ले रहे हैं। हम विधानसभा चुनाव परिणामों पर विचार करेंगे और उचित सबक लेंगे। मैं अब चाहता हूं कि प्रधानमंत्री पद की जिम्‍मेदारी किसी और को मिलनी चाहिए। तीसरे कार्यकाल के लिए बतौर प्रधानमंत्री उन्‍होंने अपनी ओर अनिच्‍छा जताई। उन्‍होंने कहा कि पीएम उम्‍मीदवार कौन होगा, यह पार्टी तय करेगी। राहुल गांधी इस पद के लिए काबिल हैं। मैं अगले पीएम को विरासत देने के लिए तैयार हूं।

11.20 बजे : एक सवाल के जवाब में पीएम ने कहा कि ऐसा कभी नहीं लगा कि उन्‍हें इस्‍तीफा देना चाहिए। मैंने हमेशा ईमानदारी से काम किया है। अगले कुछ महीने में चुनाव के बाद मैं कामकाज नए प्रधानमंत्री को सौंप दूंगा। हम उचित समय पर कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेंगे। यूपीए-1 की सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप थे, लेकिन देश की जनता ने उन्हें स्वीकार नहीं किया और हमें दूसरा कार्यकाल सौंपा।

11.16 बजे : पीएम ने भ्रष्‍टाचार संबंधी एक सवाल पर कहा कि जब इतिहास लिखा जाएगा तो हम पाक साफ साबित होंगे। संप्रग अगर सत्ता में वापस आती है तो मैं अपने आपको प्रधानमंत्री पद की दौड़ से अलग करता हूं। राहुल गांधी में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने की उल्लेखनीय क्षमताएं हैं। राहुल गांधी अभी पार्टी में काम करना चाहते हैं। राहुल सरकार में आएंगे तो मजबूती मिलेगी। मुझे विश्वास है कि लोग आर्थिक और सामाजिक क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन की जरूरत को समझेंगे।

11.15 बजे : उन्‍होंने कहा कि सरकारी फैसलों में किसी तरह की गलती को कानून की स्थापित प्रक्रिया के तहत दंडित किया जाएगा। संसद में अभूतपूर्व व्यवधान के बावजूद हमने कई महत्वपूर्ण कानून पारित किए। विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार के अवसर न बढ़ने से चिंता, मध्यम एवं छोटे उद्यमों की मदद करने की जरूरत है।

11.10 बजे : पीएम ने यह भी कहा कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि चक्र की ओर अग्रसर है। भारत सहित सभी उभरती अर्थव्यवस्थाओं में पिछले दो-एक साल से नरमी का दौर चल रहा है। पिछले नौ वर्षों में उच्चतम वृद्धि दर का उल्लेख करते हुए कहा कि हम बेहतर दौर की ओर बढ़ रहे हैं। मुद्रास्फीति के बारे में चिंता वाजिब है लेकिन ज्यादातर लोगों की आय मुद्रास्फीति के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़ी है। हम वृद्धि में सुधार, उद्यम को प्रोत्साहित करने, रोजगार बढ़ाने और गरीबी दूर के लिए अपनी नीतियों लागू करना जारी रखेंगे। पड़ोसी देशों से हमारे संबंध बहुत अच्‍छे हैं।

11.08 बजे : पीएम ने सरकार की उपलब्धियों का ब्‍यौरा देते हुए कहा कि हमने ग्रामीण भारत से किए वायदों को पूरा किया। इसके अलावा गांवों में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को बेहतर किया, शिक्षा के क्षेत्र में देश ने तरक्‍की की और साथ ही हमने कई कानून बनाए।

11.05 बजे : उन्‍होंने कहा कि आज देश में गरीबों की संख्‍या कम हो रही है। हालांकि महंगाई रोकने में हम ज्‍यादा सफल नहीं रहे। वहीं, रोजगार देने में हमें बहुत कामयाबी नहीं मिली। वहीं, खाद्य सुरक्षा बिल से लोगों को राहत मिली है।

11.03 बजे : जब भी जरूरत पड़ेगी मैं बोलने के लिए तैयार हूं। हालांकि उन्‍होंने वीरभ्रद सिंह के मसले पर बोलने से इनकार कर दिया। हमने सच्‍चर कमेटी की सिफारिशों पर काफी काम किया। उन्‍होंने यह भी कहा कि अरुण जेटली के आरोपों की सच्‍चाई का पता लगाएंगे। आम आदमी पार्टी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में पीएम ने कहा कि यह तो वक्‍त बताएगा कि आम आदमी पार्टी के फैसले कितने सही हैं। हम दिल्‍ली में मिली जनादेश का सम्‍मान करते हैं।

सुबह 11.00 बजे : मनमोहन ने कहा कि गठबंधन धर्म के आधार पर ही सारे फैसले लिए। कांग्रेस की अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से मुझे बहुत समर्थन मिला। उन्‍होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह इतिहासकार तय करेंगे कि मैं कितना सफल रहा। मेरा मानना है कि हमारा कार्यकाल सफल रहा, असफल नहीं। हमने कई फैसले लिए जो देश के लिए बेहतर है।

First Published: Friday, January 3, 2014, 11:03

comments powered by Disqus