Last Updated: Saturday, May 10, 2014, 18:12

नई दिल्ली : पदमुक्त होने की तैयारी कर रहे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, चीन के पूर्व प्रधानमंत्री वेन च्याबाओ और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन सहित विभिन्न देशों के नेताओं को विदाई पत्र लिखे हैं।
सूत्रों ने बताया कि सिंह ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को भी पत्र लिखा है । उन्होंने वषो’ तक मिलकर काम करने की बात का स्मरण कराते हुए सभी नेताओं का धन्यवाद किया है। वेन ने सिंह को अपना जवाब भी भेज दिया है। हाथ से लिखे पत्र में वेन ने सिंह के नेतृत्व तथा दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध बनाने में मदद के लिए सिंह की सराहना की है।
सिंह और वेन प्रधानमंत्रियों के रूप में दर्जन भर से अधिक बार मिल चुके हैं और दोनों के बीच अच्छी घनिष्टता है। वेन ने पदमुक्त होने के बाद सिंह के सम्मान में दोपहर भोज का आयोजन किया था। ये आयोजन सिंह की पिछले साल बीजिंग यात्रा के दौरान हुआ।
अपने संबंधों का स्मरण करते हुए वेन ने कहा कि दोनों नेता किसी गाड़ी के सधे हाथ वाले ड्राइवरों की तरह हैं, जो सही दिशा में गाड़ी चलाते हैं। सिंह और ओबामा के बीच शिखर स्तर की तीन बैठकें हुई।’ इसके अलावा कई बहुपक्षीय मंचों पर भी उन्होंने कई बार मुलाकात की। इसी तरह सिंह पुतिन से कई बार मिले। इनमें वार्षिक शिखर बैठकें शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 10, 2014, 18:12