कई नए सांसदों ने पेश किया पारंपरिक नृत्य

कई नए सांसदों ने पेश किया पारंपरिक नृत्य

नई दिल्ली : कई नवनिर्वाचित सांसद गुरुवार को पारंपरिक वेशभूषा और पगडी पहनकर संसद आये। एक सांसद ने तो संसद में प्रवेश से पहले अपना पारंपरिक नृत्य पेश किया।

गुजरात के सुरेन्द्रनगर से भाजपा सांसद देवाजीभाई फतेपारा पारंपरिक वेशभूषा में आए। संसद में प्रवेश से पहले अपना पारंपरिक नृत्य भी पेश किया। उन्होंने मुख्य द्वार पर नृत्य पेश करने के बाद कहा कि मैं सुरेन्द्रनगर से हूं। ये काठीवाड क्षेत्र की हमारी पारंपरिक वेशभूषा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विजन’ की तारीफ करते हुए फतेपारा ने कहा कि 15 साल में गुजरात ने जबर्दस्त प्रगति की है। हमारे प्रधानमंत्री का एक विजन है और हमारा भारत अगले पांच साल में नई उंचाइयों पर जाएगा। गुजरात के ही एक अन्य सांसद मोहनभाई कुंडारिया भी पारंपरिक पारिधान में आए थे। वह राजकोट से भाजपा टिकट पर जीते हैं। महबूबाबाद से टीआरएस सांसद ए सीताराम नाइक पारंपरिक वंजारा वेशभूषा में आये थे। उन्होंने रंग बिरंगी पगडी भी बांध रखी थी। सदन में प्रवेश से पहले नाइक ने गर्व से कहा कि मैं तेलंगाना से हूं। फिल्म स्टार रहे शत्रुघ्‍न सिन्हा और विनोद खन्ना हालांकि औपचारिक पैंट शर्ट पहनकर आये थे। बालीवुड की एक अन्य हस्ती किरण खेर ने संसद में प्रवेश से पहले उंगलियों से विजयी चिहन बनाकर दिखाया। वह चंडीगढ से भाजपा टिकट पर जीती हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 5, 2014, 18:01

comments powered by Disqus