Last Updated: Monday, October 14, 2013, 00:24
चेन्नई : तटरक्षक बल के शीर्ष अधिकारी ने रविवार को बताया कि तमिलनाडु मरीन पुलिस फिलहाल तूतीकोरिन बंदरगाह पर खड़े पोत एमवी सीमैन गार्ड ओहियो के संबंध में सभी जानकारी जुटाएगी। यह पोत हथियार लेकर जा रहा था।
तटरक्षक बल (पूर्वी क्षेत्र) के महानिरीक्षक और कमांडर सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया, ‘‘प्राथमिक जांच के आधार पर हमने तूतीकोरिन की मरीन पुलिस से अनुरोध किया है कि वह मामले की आगे की जांच संभाले और केस में आगे बढ़ने से पहले सभी तथ्यों को परख ले।’’
पूछने पर कि क्या पोत के अधिकारियों ने ऐसा कोई दस्तावेज दिया है जिससे यह साबित हो सके कि वे हथियार ले जाने के अधिकारी थे? उन्होंने कहा यह एक ऐसा तथ्य है जिसे सत्यापित किया जाना है।
हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों और चालक दल के सदस्यों के आवागम पर लगे प्रतिबंध के संबंध में उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर सीमा शुल्क और अव्रजन संबंधी मुद्दे उठेंगे। चालक दल के सदस्य और सुरक्षाकर्मी अभी पोत पर ही हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 14, 2013, 00:24