गवाहों से पूछताछ के लिए इटली जा सकती है NIA

गवाहों से पूछताछ के लिए इटली जा सकती है NIA

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम उन चार इतालवी मरीनों से पूछताछ करने इटली जा सकती है, जो वर्ष 2012 में केरल के तटीय क्षेत्र में दो भारतीय मछुआरों के मारे जाने की घटना के गवाह हैं। इन मरीनों ने जांचकर्ताओं के समक्ष पेश होने के लिए भारत आने से इनकार कर दिया है।

गवाहों को भारत भेजने के नयी दिल्ली के बार-बार आग्रह के बावजूद रोम ने स्पष्ट कर दिया है कि मामले में जांचकर्ताओं के समक्ष पेशी के लिए ये चारों मरीन भारत नहीं जाएंगे। भारतीय मछुआरों के मारे जाने के मामले में इटली के दो मरीन आरोपी हैं। इटली के इनकार करने पर गृह मंत्रालय ने आगे के कदम के बारे में विचार के लिए अटॉर्नी जनरल की राय मांगी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 20, 2013, 12:25

comments powered by Disqus