इंटरनेट पोर्टल पर वैवाहिक रजिस्ट्रेशन में 124% का उछाल

इंटरनेट पोर्टल पर वैवाहिक रजिस्ट्रेशन में 124% का उछाल

नई दिल्ली : वैवाहिक पोर्टल पर वर अथवा वधू चाहने वालों के पंजीकरण में इस साल जनवरी से जुलाई के दौरान 124 प्रतिशत का जोरदार उछाल दर्ज किया गया। एक सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है।

आईएएमएआई और आईएमआरबी द्वारा जारी इंटरनेट इकनोमी वॉच डाटा के अनुसार वैवाहिक पोर्टल पर वर अथवा वधु के बारे में जानकारी अपलोड करने के मामलों में इस साल जनवरी के बाद से काफी तेजी आई है और जनवरी से जुलाई की अवधि तक इसमें 124 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसके अनुवार जनवरी में इस प्रकार के प्रोफाइल जहां 8.50 लाख थे वहीं जुलाई तक इनकी संख्या 19.10 लाख तक पहुंच गई।

भारतीय इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन के अनुसार डिजिटल उद्योग के लिये यह अच्छी खबर है। यह इस बात की पुष्टि करता है कि ग्राहक अब डिजिटल क्षेत्र पर गौर करने लगे हैं और उनका इसपर विश्वास बढ़ रहा है। सर्वेक्षण में 28 वैवाहिक पोर्टल को शामिल किया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 7, 2013, 12:50

comments powered by Disqus