मायावती हेलिपैड मामला: श्रम प्रवर्तन अधिकारी सस्पेंड

मायावती हेलिपैड मामला: श्रम प्रवर्तन अधिकारी सस्पेंड

मायावती हेलिपैड मामला: श्रम प्रवर्तन अधिकारी सस्पेंडज़ी मीडिया ब्यूरो
लखनऊ: बदायूं में गैंगरेप-मर्डर पीड़ित परिजनों से रविवार को मुलाकात करने गई बसपा की सुप्रीमो मायावती के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए बनाए गए हेलिपैड को साफ करने के लिए बच्चे को काम पर लगाए जाने को लेकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी को अखिलेश सरकार ने सस्पेंड कर दिया है।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी आरपी यादव को बाल श्रम निषेध कानून का पालन नहीं कराने तथा अपने दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के आरोप में यह कार्रवाई की है।

नाबालिग किशोरियों के साथ गैंगरेप और हत्या के बाद पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने के लिए रविवार को मायावती के आगमन के लिए कटरा सआदतगंज में हेलिपैड बनवाया जा रहा था। हेलिपैड को साफ करने के लिए बच्चों को काम पर लगया गया था। प्रशासन ने हेलिपैड बच्चों से साफ कराने का आरोप बसपा कार्यकर्ताओं पर लगाया था। जबकि बसपा का कहना है कि हेलिपैड साफ करने का काम प्रशासन का है।

यह खबर ज़ी मीडिया द्वारा दिखाए जाने के बाद प्रभारी जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी आरपी यादव को प्रकरण देखने के निर्देश दिए। मीडिया में मामला उछलने पर मुख्यमंत्री अखिलेश ने संज्ञान लेते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि रात तक जिलाधिकारी आवास पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी के निलंबन का आदेश भी पहुंच गया था। इधर सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सस्पेंड श्रम प्रवर्तन अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कानपुर मुख्यालय के उप श्रम आयुक्त एसडी शुक्ला को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

गौरतलब है कि बदायूं के कटरा सादतगंज गांव में मंगलवार की रात को दो किशोरियों की सामूहिक बलात्कार के बाद एक बाग में फांसी पर चढ़ाकर हत्या कर दी गई थी।

First Published: Monday, June 2, 2014, 10:14

comments powered by Disqus