नरेंद्र मोदी के खिलाफ व्हाट्स अप पर मैसेज भेजने पर जेल पहुंचा एमबीए छात्र

नरेंद्र मोदी के खिलाफ व्हाट्स अप पर मैसेज भेजने पर जेल पहुंचा एमबीए छात्र

नरेंद्र मोदी के खिलाफ व्हाट्स अप पर मैसेज भेजने पर जेल पहुंचा एमबीए छात्रबेंगलूर : प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी विरोधी एमएमएस भेजने के आरोप में एमबीए के एक छात्र को यहां गिरफ्तार किया गया है।

स्थानीय साइबर पुलिस को जब यह पता चला कि मोदी विरोधी एमएमएस भेजे जा रहे हैं तो सैयद वकास (24) को चार अन्य छात्रों के साथ हिरासत में लिया गया था।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद अन्य चारों छात्रों को छोड़ दिया गया पर वकास को आईटी कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया । हालांकि, पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि वकास को कब गिरफ्तार किया गया।

उत्तर कन्नड़ जिले के भटकल के एक कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई करने वाला वकास एक इंटर्नशिप के सिलसिले में शहर में था। वह वसंतनगर में किराए के मकान में अन्य छात्रों के साथ रहता था। वकास के मोबाइल नंबर के सहारे बेलगाम पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने कहा कि आरटीआई कार्यकर्ता जयंत तिनईकर की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। जयंत को 16 मई को मोदी विरोधी एमएमएस मिला था। गौरतलब है कि फेसबुक पर मोदी के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पिछले दिनों गोवा के एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और अब उस पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 26, 2014, 16:36

comments powered by Disqus