MBBS सीट मामला: मसूद ने अदालत में अपील दायर की

MBBS सीट मामला: मसूद ने अदालत में अपील दायर की

नई दिल्ली : राज्यसभा की सदस्यता गंवाने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता रशीद मसूद ने भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में अपनी दोषसिद्धि और खुद को चार वर्ष की सजा दिए जाने के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील की है।

न्यायाधीश हिमा कोहली ने मसूद की याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए 13 नवंबर तक उससे जवाब मांगा है। मसूद के वकील एच आर खान सुहैल ने चिकित्सीय आधार पर अपने मुवक्किल की सजा निलंबित करने की भी मांग की।

उन्होंने कहा कि 67 वर्षीय मसूद शुगर से पीड़ित हैं और वृद्धावस्था से संबंधित बीमारियों के लिए कई दवाइयां लेने के अलावा उन्हें दिन में कई बार इंसुलिन लेनी पड़ती है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मसूद के खिलाफ मामले की पिछले 17 वर्ष से सुनवाई चल रही थी और सुनवाई अदालत द्वारा उन्हें चार वर्ष की सजा दिए जाने के बाद एक अक्तूबर से वह हिरासत में हैं। न्यायाधीश कोहली ने मसूद की सजा के निलंबन संबंधी याचिका स्वीकार करते हुए 13 नवंबर को मामले की अगली सुनवाई के दिन सीबीआई से इस पर जवाब देने को कहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 22, 2013, 13:03

comments powered by Disqus