राजपक्षे के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद एमडीएमके अध्यक्ष वाइको हिरासत में

राजपक्षे के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद एमडीएमके अध्यक्ष वाइको हिरासत में

राजपक्षे के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद एमडीएमके अध्यक्ष वाइको हिरासत मेंनई दिल्ली : एमडीएमके के प्रमुख वाइको ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने आए श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के दौरे के खिलाफ सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन किया और उन्हें निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के कारण हिरासत में ले लिया गया।

राजग सहयोगी एमडीएमएके प्रमुख ने जंतर मंतर पर अपने समर्थकों से कहा कि राजपक्षे की मौजूदगी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की ‘पवित्रता नष्ट’ कर देगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राजपक्षे ने श्रीलंका में तमिलों का नरसंहार किया है। हालांकि वाइको ने कहा कि वह राजग सरकार के खिलाफ नहीं हैं और उन्होंने आज प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले मोदी को बधाई दी।

इसके बाद वाइको को निषेधाज्ञा के उल्लंघन के कारण हिरासत में ले लिया गया। एमडीएमके प्रमुख ने श्रीलंका के राष्ट्रपति को आमंत्रित किये जाने का विरोध किया था और भावी प्रधानमंत्री के साथ ही भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से फैसले पर फिर से विचार करने को कहा था। वाइको ने मोदी को एक पत्र लिखकर आयोजन के लिए राजपक्षे को आमंत्रित किये जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

इससे पहले, वाइको ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने के लिए आए श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के दौरे के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन किया। वाइको ने यहां जंतर मंतर पर काला झंडा लेकर प्रदर्शन किया। एमडीएमके प्रमुख ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति को आमंत्रित किये जाने का विरोध किया था और मनोनीत प्रधानमंत्री के साथ ही भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से फैसले पर फिर से विचार करने को कहा।

वाइको ने मोदी को एक पत्र लिखकर आयोजन के लिए राजपक्षे को आमंत्रित किये जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता और द्रमुक अध्यक्ष एम करूणानिधि ने भी राजपक्षे को आमंत्रित करने का विरोध किया है। श्रीलंकाई राष्ट्रपति समारोह में हिस्सा लेने के लिए सोमवार सुबह पहुंचे। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 26, 2014, 12:30

comments powered by Disqus