तेजपाल की फिर से मेडिकल जांच, शोमा चौधरी होंगी तलब

तेजपाल की फिर से मेडिकल जांच, शोमा चौधरी होंगी तलब

तेजपाल की फिर से मेडिकल जांच, शोमा चौधरी होंगी तलब पणजी : यौन उत्पीड़न के आरोपी तहलका पत्रिका के संपादक तरुण तेजपाल की आज दूसरे दौर की मेडिकल जांच कराई गईं, वहीं गोवा पुलिस ने मामले में पत्रिका की पूर्व प्रबंध संपादक का बयान एक मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराने के लिए उन्हें तलब करने की तैयारी कर ली है।

अपनी एक सहयोगी के साथ कथित यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किए गए तेजपाल की सोमवार को कई तरह की चिकित्सकीय जांच कराई गईं थीं। इनमें पुरषत्व का परीक्षण भी शामिल था जिसका परिणाम पॉजिटिव आया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें (तेजपाल को) बुधवार सुबह फिर से चिकित्सकीय परीक्षण के लिए ले जाया गया। उन्होंने बताया कि तेजपाल के खिलाफ चल रही जांच के सिलसिले में उनके विभिन्न जरूरी परीक्षण किए जाएंगे।

तहलका के 50 वर्षीय संस्थापक तेजपाल की अग्रिम जमानत की अपील खारिज होने के बाद उन्हें गत शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। रविवार को उन्हें छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। तेजपाल के खिलाफ कथित यौन शोषण के मामले में पत्रिका की पूर्व प्रबंध संपादक शोमा चौधरी और तीन अन्य गवाहों के बयान एक मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराने के लिए गोवा पुलिस उन्हें बुलाने की योजना बना रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 4, 2013, 18:23

comments powered by Disqus