Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 16:44
नई दिल्ली : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात शानदार रही। शरीफ ने एक समाचार चैनल से कहा कि मुलाकात शानदार रही। हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक है और हम सकारात्मक परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं।
शरीफ सोमवार को भारत के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को उन्होंने शुभकामनाएं दीं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 16:44