`अनारकली` बन अब मेघना ने मोदी के लिए मांगा वोट

`अनारकली` बन अब मेघना ने मोदी के लिए मांगा वोट

`अनारकली` बन अब मेघना ने मोदी के लिए मांगा वोट ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के लिए न्यूड होनेवाली मेघना पटेल ने इस बार खुद को नया लुक देकर मोदी की खातिर प्रचार-प्रसार किया है। इस बार उन्होंने अनारकली ड्रेस पहनी है। मुगलों के जमाने से अनारकली पोशाक परंपरा में है और जाहिर सी बात है कि मेघना ने अनारकली ड्रेस पहनकर इस बार मोदी की खातिर मुसलमानों से वोट मांगा है। इस पोशाक पर हर जगह मोदी के स्टिकर लगे हुए हैं और उनके दोनों तरफ बीजेपी का निशान कमल दिख रहा है।

गौर हो कि कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के लिए मेघना पटेल न्यूड हो गई थी। अभिनेत्री मेघना पटेल ने मोदी के लिए वोट मांगा था और कुछ अलग अंदाज में मोदी के प्रति अपना समर्थन जताया। मेघना ने मोदी के समर्थन में कपड़े उतारकर अपनी तस्वीर खिंचाई और इस तस्वीर को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट `ट्विटर` पर पोस्ट किया कर दिया। मेघना चाहती हैं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें और इसके लिए वह लोगों से वोट डालने की अपील कर रही हैं।

First Published: Friday, March 7, 2014, 10:31

comments powered by Disqus