Last Updated: Monday, March 3, 2014, 09:57
ज़ी मीडिया ब्यूरोहैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) के वरिष्ठ नेताओं की आज एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। बैठक में टीआरएस नेता कांग्रेस में विलय अथवा उसके साथ गठबंधन को लेकर फैसला करेंगे।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आज की बैठक में टीआरएस पोलितब्यूरो के सदस्य, सांसद, विधायक और राज्य के पदाधिकारी शामिल होंगे। टीआरएस की यह बैठक पहले एक मार्च को होनी थी लेकिन बाद में इस बैठक को आज के लिए स्थगित कर दिया गया। बैठक के दौरान टीआरएस के नेता राज्य के बंटवारे के बाद तेलंगाना की मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर भी चर्चा करेंगे।
बैठक से पहले कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि टीआरएस के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने पार्टी में विलय को लेकर सकारात्मक संकेत दिया है।
गौरतलब है कि टीआरएस के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने हाल ही में घोषणा की थी कि कांग्रेस पृथक तेलंगाना की उनकी मांग को यदि पूरा करती है तो वह अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर देंगे लेकिन पिछले कुछ दिनों में विलय को लेकर टीआरएस का रुख साफ नहीं हो सका है। ऐसे में आज की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
First Published: Monday, March 3, 2014, 09:57