Last Updated: Thursday, May 22, 2014, 00:38
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, चेन्नई और पूर्वी एवं उत्तरी भारत के कई हिस्सों में आज रात 6.0 तीव्रता के हल्के भूकंप का झटका आया। बहरहाल, भूकंप से तत्काल किसी तरह की जानमाल की क्षति की कोई खबर नहीं है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक एलएस राठौड़ ने कहा कि भूकंप रात 9 बजकर 52 मिनट पर पारादीप से पूर्व दिशा में 70 किलोमीटर की दूरी पर 10 किलोमीटर गहराई पर आया। ओड़िशा और तमिलनाडु के कुछ इलाकों के लोग भूकंप के बाद घरों से बाहर निकल गए और भुवनेश्वर में कुछ इमारतों में दरारें आ गईं।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव शैलेश नायक ने कहा, भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में था जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गयी। राजधानी भुवनेश्वर समेत ओड़िशा के कई इलाकों में कुछ सेकेंड तक भूकंप का झटका महसूस किया गया लेकिन इतना लोगों को डराने के लिए काफी था और डरे लोग तत्काल इमारतों से बाहर निकल आए।
भुवनेश्वर के ओल्ड टाउन के पुनामा गेट इलाके के लोगों ने कहा कि भूकंप से कुछ इमारतों की दीवारों में दरारें आ गयीं और रसोई के बर्तन अलमारियों से नीचे गिर गए। कटक से मिली एक खबर के अनुसार भूकंप के बाद शहर के कुछ इलाकों में करीब 15 मिनट के लिए बिजली गुल हो गई। ओड़िशा के केंद्रपाड़ा जिले के कई इलाकों में डर का माहौल बन गया जहां भूकंप का झटका 10 सेकेंड तक महसूस किया।
ओडिशा के संयुक्त विशेष राहत आयुक्त प्रभात महापात्र ने कहा, राज्य के किसी भी हिस्से से अब तक किसी तरह की जानमाल की क्षति की खबर नहीं है। घबराने की कोई बात नहीं है। ओड़िशा के पारादीप और जगसिंहपुर जिलों में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया और दोनों जिलों के तटीय इलाकों के पास रहने वाले लोगों को सुनामी की आशंका सताने लगी।
वहीं चेन्नई से मिली एक खबर के अनुसार नुंगामबक्कम, पोरूर और त्रिप्लीकाने के हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कोलकाता और इससे लगे दक्षिण बंगाल के जिलों में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया।
बिहार के मौसम विभाग के निदेशक ए सेन ने कहा कि पटना, गया, बक्सर और राज्य के कुछ दूसरे हिस्सों में भूकंप महसूस किया गया लेकिन किसी तरह की क्षति की खबर नहीं है। खबरों के अनुसार ओड़िशा के बालेश्वर, क्योंझर, कटक, ढेनकनाल, कंधमाल, नवरंगपुर, राउरकेला, पुरी, भद्रक और जाजपुर जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
झारखंड में भी अधिकतर जगहों पर भूकंप महसूस किया गया। शिलांग में स्थित क्षेत्रीय भूकंप केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप हल्का था और इससे सुनामी उत्पन्न होने की आशंका नहीं है।
First Published: Wednesday, May 21, 2014, 22:20