Last Updated: Thursday, June 5, 2014, 16:18

नई दिल्ली : लोकसभा में गुरुवार को सदस्यों के शपथ ग्रहण के दौरान ‘मिनी इंडिया’ का मंजर था, जहां देश के कोने कोने से चुनकर आए सदस्यों के जरिए पारंपरिक पारिधान और हर जुबान की झलक देखने को मिली।
शपथ लेने आये सदस्यों में गजब का उत्साह था। कई सदस्य क्षेत्रीयता की पहचान वाले रंग बिरंगे पारंपरिक पारिधान पहनकर आए तो कई ने अपनी मातृभाषा में शपथ ली। भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने बिना कागज पढ़े शपथ ली और सदस्यों की वाहवाही बटोरी।
एक ओर राजस्थानी और गुजराती पगडियों सहित किस्म किस्म की पगडियां तो दूसरी ओर अलग अलग राज्यों के पारंपरिक पारिधान भी देखने को मिले। दिल्ली के तीन सांसदों महेश गिरि, मीनाक्षी लेखी और प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने संस्कृत भाषा में शपथ ली। कई अन्य सदस्यों ने क्षेत्रीय भाषाओं मसलन मैथिली, कोंकणी, असमिया, गुजराती, कन्नड, अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में शपथ ली।
बिहार से भाजपा सांसद कीर्ति आजाद पारंपरिक मैथिली पारिधान और पगडी पहनकर आये थे जबकि गुजरात के दो सांसद देवूसिंह जैसिंगभाई चौहान और मोहनभाई कल्याणजीभाई कुंडारिया पारंपरिक गुजराती पारिधान और पगडी पहने थे। खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राम विलास पासवान सत्ता पक्ष की बेंचों पर अगली पंक्ति में बैठे थे। जब उनके भाई राम चंद्र पासवान और बेटे चिराग पासवान ने शपथ ली, तो वह उत्साह से मेज थपथपाते नजर आए। चिराग नीली डेनिम की जींस और सफेद कुर्ता पहनकर आए थे। बालीवुड से अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, परेश रावल और किरण खेर ने शपथ ली।
लोजपा सदस्य वीणा देवी शायद अपनी ऐनक लाना भूल गईं थीं इसलिए उन्होंने लोकसभा के एक कर्मचारी से उसका चश्मा मांगा और फिर शपथ पढ़ी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 5, 2014, 16:18