Last Updated: Wednesday, January 29, 2014, 14:23
नई दिल्ली : तेलंगाना पर मंत्री समूह की बैठक फरवरी के पहले सप्ताह में होगी । आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेडडी ने पृथक राज्य से संबंधित विधेयक पर चर्चा कर इसे लौटाने की समयसीमा बढाने की मांग की है । मंत्री समूह उनकी इस मांग पर विचार करेगा ।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश के विभाजन पर विचार के लिए गठित मंत्री समूह के अध्यक्ष गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे हैं । समूह की बैठक चार फरवरी को होने की उम्मीद है ।
रेडडी ने कल राष्ट्रपति को पत्र लिखकर 30 जनवरी की समयसीमा को बढाने का आग्रह किया है । इसी तय समयसीमा के भीतर आंध्र प्रदेश विधानसभा को विधेयक पर चर्चा कर उसे लौटाना है । विशेषज्ञों का हालांकि मानना है कि विधानसभा कुछ भी करे, नये राज्य के गठन के लिए विधायी प्रक्रिया को संसद आगे बढा सकती है ।
राष्ट्रपति ने पहले पहल विधानसभा को 23 जनवरी तक का समय दिया था लेकिन आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा चार सप्ताह का समय विस्तार मांगे जाने के बाद समयसीमा बढाकर 30 जनवरी कर दी गयी ।
रेडडी ने कल कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है लेकिन यह नहीं बताया कि उन्होंने कितना समय मांगा है । उनके निकटवर्ती सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने तीन सप्ताह और समय मांगा है । सीमांध्र के मंत्रियों और विधायकों ने रेडडी से मुलाकात की थी, जिसके बाद रेडडी ने पत्र लिखा । इन मंत्रियों और विधायकों का कहना था कि विधानसभा की कार्यवाही बार बार स्थगित होने के कारण अतिरिक्त समय की आवश्यकता है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 29, 2014, 14:23