INS गंगा के बॉयलर टैंक में धमाका, दो घायल

युद्धपोत INS गंगा के बॉयलर टैंक में धमाका, 3 घायल

युद्धपोत INS गंगा के बॉयलर टैंक में धमाका, 3 घायलज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: इंडियन नेवी की शान आइएनएस गंगा में धमाका हुआ है। आइएनएस गंगा के बॉयलर में धमाका हुआ जिसमें तीन कर्मी बुरी तरह से घायल हुए हैं। मुंबई डॉक पर हुए धमाके से अचानक अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा बलों ने जल्द ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा ।

गौर हो कि इस शिपयार्ड को मुंबई स्थ‍ित मैगाजोन डॉक में 30 दिसंबर, 1985 में तैयार किया गया था। अचानक हुई इस घटना का पता लगाने में जांच दल जुट गया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Friday, May 9, 2014, 15:52

comments powered by Disqus