Last Updated: Sunday, January 5, 2014, 23:05
श्रीनगर : उदारवादी हुर्रियत के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान को कश्मीर के दोनों ओर के नेतृत्व को साथ बैठने तथा बातचीत करने के लिए अवसर मुहैया कराना चाहिए तथा इसके लिए समय आ गया है। उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि दोनों ओर के कश्मीरियों के नेतृत्व के बीच पिछले 65 साल से बैठक नहीं हुयी।
मीरवाइज ने एक सेमिनार में कहा, ‘भारत और पाकिस्तान को ऐसा माहौल बनाने के लिए पहल करनी चाहिए जिससे दोनों ओर के कश्मीर का नेतृत्व एकसाथ बैठे और बातचीत करे.. कश्मीर के लोग अपनी नियति के मालिक हैं और उन पर कोई समाधान थोपा नहीं जा सकता।’ उन्होंने कहा कि हुर्रियत कश्मीर मुद्दे का शांतिपूर्ण एवं राजनीतिक समाधान चाहता है। हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के प्रमुख ने कश्मीर मुद्दे के हल की अनदेखी करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की आलोचना की। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 5, 2014, 23:05