Last Updated: Tuesday, January 7, 2014, 09:39
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : सीबीआई यह बात सुप्रीम कोर्ट को सूचित कर सकती है कि उसे कोयला खदान आवंटन घोटाला मामले से संबंधित सभी प्रासंगिक दस्तावेज मिल गए हैं और वह इस संदर्भ में प्रारंभिक जांच समाप्त करने की सिफारिश कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, कोयला घोटाले से जुड़ी जरूरी गुम फाइलें मिल गई हैं और सीबीआई नौ जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने की तैयारी में है।
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि अब तक एजेंसी को इस संदर्भ में कोयला मंत्रालय के अधिकारियों का कोई अपराध नहीं दिखा है और एजेंसी गुम फाइल संबंधी जांच को समाप्त किए जाने के लिए कह सकती है। एजेंसी ने इस संबंध में एक प्राथमिक मामला पिछले साल सितंबर में दर्ज किया था। सीबीआई नौ जनवरी को उच्चतम न्यायालय के समक्ष जो स्थिति रिपोर्ट सौपेंगी, उसमें फाइल गुम होने के बारे में सूचना महत्वपूर्ण होगी।
इसके अलावा उन मामलों के बारे में सूचना भी अहम होगी जिसकी जांच जल्दी ही पूरी होने की संभावना है। एजेंसी न्यायालय को वैसे मामलों की संख्या के बारे में भी जानकारी देगी जहां कोई अपराधिक मामला नहीं दिखता। वह ऐसे मामलों को मौजूदा जांच के दायरे से बाहर किया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी को सभी संबंधित फाइलें मिल गई हैं और कोयला मंत्रालय के अधिकारियों से विस्तृत पूछताछ भी पूरी हो गई है।
First Published: Tuesday, January 7, 2014, 09:39